उत्तराधिकार की सुलभता की तैयारी (पी.आई.सी.)

आज जब हम अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ी में इतने फंसे हुए हैं, हमारे पास शायद ही समय रह जाता है कि हम हमारे द्वारा पहले से किए गए निवेशों (परिसंपत्तियों की जानकारी) की सुध लें। स्थितियों में परिवर्तन, पुनर्वेधीकरण, अनुपालन और दिनों दिन होते परिवर्तन, इन सब पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। समय में बदलाव, रिश्तों में परिवर्तन ने आज के समय में स्वामित्व (संपत्ति), निवेश के तरीकों, जिनके साथ इतनी प्रशासनिक रेलपोल जुड़ी हो, को अप्रिय बनाया है। इन बातों पर ज्यादा ध्यान भी नहीं जाता।

भविष्य – तारतम्य

INSPL (आईएनएसपीएल) इससे संबंधित सेवाएं प्रदान करती है, जहां हम परिसंपत्ति (चल एवं अचल, वित्तीय एवं गैर-वित्तीय) का आंकलन उसके स्वामित्व, अधिपत्य के तरीके के अनुसार करते हैं। इसके लिए हम जानकारी एवं आंकड़े एकत्र करते हैं एवं दस्तावेजों का निरीक्षण भी करते हैं। इससे हमें किसी अप्रिय घटना, जैसे मृत्यु की स्थिति में हस्तांतरण से जुड़ी प्रक्रिया से संबंधित खतरों के बारे में पूर्ण मूल्यांकन करने में मदद मिलती है। INSPL (आईएनएसपीएल) मृत्यु से अनुरूपता रखती स्थिति में उपलब्ध दस्तावेज कितने कारगर है एवं हर परिसंपत्ति पर क्रमशः हस्तांतरण के समय कितना संभाव्य खतरा है, का खाका तैयार करती है। इस खाके को तैयार करते समय, ‘’वसीयत’’, यदि कोई बनाई गई है, तो उसका भी ध्यान रखा जाता है। परिसंपत्तियों को यूं किया गया आकलन हमें परिसंपत्ति आधारित रिपोर्ट (हेल्थ कार्ड) बनाने में मदद करता है। इस प्रकार के आंकलन से हमें उत्तराधिकार की तैयारी कितनी कारगर है, INSPL (आईएनएसपीएल) – पी.आई.सी. कितना कारगर है, का अंदाजा लग जाता है। इसलिए पी.आई.सी. वह घटक है, जो हमारे क्लाइंट्स को सही निर्णय लेने (जानकारी प्राप्त) एवं उत्तराधिकार संबंधी असंगतियों को दूर कर, उसे सुलभ बनाने में मदद करता है।

‘’आई- नीड्स ‘’(NEED) इन्हेरिटेंस नीड्स

इसलिए INSPL (आईएनएसपीएल) का एकमात्र उद्देश्य एक ऐसे समाज को तैयार करना है, जहां अटल-मृत्यु की स्थिति में क्या करना चाहिए और तैयार कैसे रहें, के संबंध में संपूर्ण जानकारी सभी को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर उपलब्ध हो। इसे सेवा का उद्देश्य है कि लोगों को समानुभूति के साथ दुःख की इस घड़ी में, हकीकत को स्वीकार करते हुए, स्थिति को संभालने के लिए तैयार करना।

भविष्य के लिए प्रयुक्त अपनी अप्रतिम सेवा ‘’आई- नीड्स ‘’(NEED) ‘’ के जरिए INSPL (आईएनएसपीएल), किसी परिवारजन के चले जाने पर शोकार्त परिवार को पूर्ण योगदान प्रदान करती है। इस सेवा के जरिए हम मृत व्यक्ति की चल एवं अचल संपत्ति को उसके कानूनी हकदार, उत्तराधिकारी एवं वंशधारी, लाभांशधारी को हस्तांतरित करवाने संबंधी सभी गतिविधियों का संचालन कर शोकार्त परिवार को सहायता प्रदान करते हैं। इस हेतु INSPL (आईएनएसपीएल) सभी साझेदारों (निजी क्षेत्र की कंपनियों, आंशिक रूप से निजी क्षेत्र की इकाईयों, सरकारी एजेंसी इत्यादि) से समन्वय कर, कानूनी दायरे में रहते हुए, समय से समेकित हस्तांतरण करवाने की सुविधा देती है। आईएनएसपीएल में इस हेतु कानूनी जानकारों एवं कर विशेषज्ञों, जिन्हें अपने क्षेत्र की अनन्य जानकारी है, का पैनल है। यह पैनल शोकार्त परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी व्यवसायिक सेवाएं देने को पूर्णतः तैयार है।

अखंडित पार्टनर नेटवर्क

कानून, कर, निवेश सलाहकार, ट्रस्टीशिप, संरक्षता के क्षेत्रों से पार्टनर्स के साथ अखंड नेटवर्क

प्रत्यायक

टीम का रेग्युलेटरी, बीमा, वित्तीय, कानून एवं अनुपालन संबंधी कार्यों में वृहत अनुभव है। बोर्ड ऑफ एडवॉयज़र्स एवं मेंटर्स की निजी साख संस्थान में और विश्वास एवं भरोसा पैदा करती है।

तकनीकी प्लेटफार्म

अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव एवं संतोष की प्राप्ति कराने हेतु उत्तम तकनीक एवं बिजनेस के तरीकों का प्रयोग किया जाना, जिससे आंकड़े सुरक्षित रहे और कुशलतम प्रतिफल की प्राप्ति हो।

विश्वास – नो पीओए

हमारी कार्यक्षमता अपार है और हम किसी-भी प्रकार की चुनौती से निपटने एवं किसी-भी क्षमता तक का काम कर पाने में सक्षम हैं। हमारी प्रणाली क्लाइंट की प्रतिक्रिया पर आधारित है और इससे पॉवर ऑफ अटार्नी एंड ऑथोराइजेशन की संकल्पना स्वतः विदित है।

वन स्टॉप शॉप

हम उत्तराधिकार से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण करते हैं।

त्वरित समाधान

कार्यप्रणाली का अनूकुलतम होना एवं मानकों पर खरा उतरना, जिससे हम अपने ग्राहकों को त्वरित समाधान दे पा सकने में सक्षम है, पीआईसी के मामले में 90 दिन से कम एवं आई-नीड सेवाओं के मामले में 120 दिन से कम।

#नकलचियों से सावधान

नकलचियों से सावधान रहें। हमारा एकमात्र उद्देश्य है, विरासत को सक्षम बनाना।

OPEN LETTER TO OUR IMITATORS

Dear customers, associates & well wishers,

Thanks to the direction and strategic inputs given by our Mentors, the passion and commitment of our Team and feedback from diverse market participants, INSPL could pioneer the service in India as Enabler to Inheritance.

While the dream turned into a concept, got validated and chiseled into the current service offerings, we all are extremely grateful to the support of our well wishers and supporters who have critically evaluated the services and made us go back to our drawing boards to finally arrive at a close to perfect market acceptable service offerings.

The term imitators was last referred by each one of us in mid school as a synonym of copy cat and post which maturity and seriousness engulfed a veil of mutual respect and adoration towards academic brilliance paving use of an emulator.

There are; and will continue to be entities /people who try and replicate INSPL and would/ will offer similar service offerings emanating from original ideas with minimal differentiators , claiming them to be their own creation. Customers/ clients would not distinguish between inspiration and replication as their need of a service to satiate their need at their time and at their price would meet their limited objective. However, it’s well known and accepted that copying differs from the original. While adequate appreciation needs to be awarded to Inspiration. Inspiration has been core to our service formulation.

Our think tank team members worked on the existing gap prevalent and worked out the possibility of solving a problem faced by one and all. Through the pain of do it by yourself is followed, no one probably thought of providing the service as it meant toiling hard.

We thus thought of providing something meaningful. Something that proposes a change in human behavior, and also adds an improvement to it. It was a simple idea which bloomed with more in depth analysis and thus an integrated solution through a service offering was designed with the sole objective to be Enabler to Inheritance.

As dreamers turned executors, INSPL has its hands on the subject, with feet on the ground, eyes on the evolving dynamics and our minds and hearts attuned such that empathy supersedes apathy.

We pledge as a team to serve with humility the bereaved family in able to reconcile with the sudden void and learn to live life.

Founder & Initiator